माली-सैनी समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह धूमधाम से मनाया

अजमेर। माली सैनी समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार को महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जाग्रति मंच, माता सावित्री बाई फुले राष्ट्रीय जागृति मंच के संयुक्त तत्वावधान में तोपदडा स्थित गढवाल पैलेस में घूमधाम से मनाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा ज्योतिबा फुले व संत लिखमीदास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सम्मेलन के दौरान सभी वक्ताओं ने सामाजिक चर्चा के साथ राजनीतिक हालातों पर भी सारगर्भित मंथन किया। सबने एक मत होकर राय रखी कि राजनीतिक पार्टियां हमारे समाज की ताकत के प्रति बेरुखी इसलिए है कि हमने कभी एक सुर और एकता के साथ अपना दम नहीं दिखाया। जबकि अजमेर की पहचान ही थोक मालियान व थोक तेलियान के जरिए हुआ करती थी।

राजनीतिक क्षेत्र में युवा पीढी का भविष्य तब तय होगा जब वर्तमान पीढी अपना दखल देगी। आने वाली पीढी के लिए रास्ता हमें ही बनाना होगा। समाजसेवी जितेन्द्र मारोठिया, राजेश भाटी, चेतन सैनी, महेश चौहान, किशोर भाटी, गोपीकिशन जादम, दिलीप गढवाल समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि माली समाज चाहे तो अजमेर की सारी दशा और दिशा बदल सकता है। बस हम तय कर लें कि हमें दूसरों के लिए नहीं अपने समाज के हित के अनुरूप चलना है। हमारी प्राथमिकता समाज होनी चाहिए।

चुनाव में भी अजमेर की दोनों सीटों पर माली समाज का वोट ही निर्णायक होता है। हम भले ही अलग लग विचारधारा से जुडे हों लेकिन जब समाज का व्यक्ति चुनाव में उतरे तो उसे पूरा सहयोग करें। सभी ने चिंता जताई नगर निगम में कभी हमारे 10 से 12 पार्षद हुआ करते थे। अब जबकि वार्डों की संख्या 80 हो गई है ​पर हमारे पार्षदों की संख्या घटकर 5 से 6 पर आ गई है। यह समाज के राजनीतिक क्षेत्र में पिछडने का बडा उदाहरण है।

रवि उबाणा ने समाज की धरोहरों की सारसंभाल के प्रति सभी का ध्यान दिलाया। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से एपीआई पार्टी के प्रत्याशी समाज बंधु मेवालाल जादम का हार्दिक अभिनंदन कर समाज की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं गई। समाज की ओर से उन्हें भरोसा दिलाया गया कि यथा शक्ति उनका सहयोग करेंगे।

अंत में महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जाग्रति मंच के जिलाध्यक्ष पूनम चंद मारोठिया समाजबधंओं का आभार जताया। संचालन घीसू गढवाल ने किया। इस मौके पर बालमुकंद टांक, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, बलराज सैनी, दिलावर चौहान, हेमराज खारोलिया, तरण सैनी, रवि सैनी, ललित चौहान, एडवोकेट बबीता टांक, किरण गढवाल, रानू सांखला समेत बडी संख्या में उपस्थित रहे।