दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द बोलने का आरोपी युवक अरेस्ट

दरभंगा। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक सभा के मंच से आपत्तिजनक शब्द बोलने के मामले में दरभंगा जिले की पुलिस ने पच्चीस वर्षीय मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा नामक युवक को गिरफ्तार किया है।

दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली के समीप स्वागत के लिए बने बैनर लगे मंच से प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द बोलने के मामले में साइबर जांच और वीडियो फुटेज के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में दरभंगा पुलिस के ने सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत (वार्ड सं० 1) के भपुरा गांव निवासी अनीश कुरैशी के पुत्र मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 27 अगस्त को महागठबंधन के नेताओं द्वारा आयोजित वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस संबंध में दरभंगा जिला भाजपा के अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी उर्फ मुन्ना ने जाले थाना क्षेत्र के देवरा बंधौली गांव निवासी महागठबंधन के नेता मोहम्मद नौशाद एवं उनके अन्य सहयोगियों के विरुद्ध सिमरी थाना में आवेदन दिया था।

इस मामले में आवेदक के लिखित आवेदन के आधार पर सिमरी थाना में 28 अगस्त की रात भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 296, 152, 353(2), 356(1), 356(2), 3(5) एवं 67 आईटी एक्ट में कांड संख्या 243/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड के अनुसंधान के क्रम में वीडियो के आधार पर अपशब्द बोलने वाले मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया है एवं अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।