जयपुर। राजस्थान में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के अपने सतत प्रयासों के तहत केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने जयपुर रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति से 150 ग्राम अवैध मेफैड्रोन (एमडी) बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्यवाही उपनारकोटिक्स आयुक्त, कोटा नरेश बुंदेल के मार्गदर्शन में की गई। श्री बुंदेल ने बताया कि सीबीएन को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जयपुर रेलवे स्टेशन के निकट स्टेशन रोड पर आपूर्ति के लिए अवैध एमडी ले जा रहा है। इस पर कार्यवाही के लिए सीबीएन जयपुर के अधिकारियों की टीम को मंगलवार को इस व्यक्ति को पकडने के लिए रवाना किया गया।
टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को जयपुर रेलवे स्टेशन के निकट स्टेशन रोड पर रोक कर तलाशी ली तो उसके स्पोर्ट्स शूज के इनसोल के नीचे दो पॉलीथीन में छिपाकर रखा हुआ 150 ग्राम वजन का अवैध एमडी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद बरामद अवैध एमडी को एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत जब्त कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।