बूंदी। राजस्थान में बूंदी जिले के सवाई माधोपुर-कोटा रेलखंड में रेलगाड़ी से गिरकर घायल हुआ शख्स पाकिस्तान का नागरिक निकला।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि रेलगाड़ी से गिरने के बाद उक्त शख्स अस्पताल पहुंंचा तो उसकी बोलचाल से शक होने पर अस्पतालकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पाकिस्तान के पंजाब सिंध प्रांत के अलमसा गांव का इरफान है। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि इरफान के पास से 1920 यूरो और भारतीय मुद्रा में 46 हजार रुपए बरामद हुए हैं। वह जनरल डिब्बे में ही सफर कर रहा था। उन्होंने बताया कि इरफान ने यह जानकारी नहीं दी है कि उसने भारत में किस रास्ते से प्रवेश किया। उसके वीजा, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज के बारे में भी जांच की जा ही है।
उमा शर्मा ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में इरफान ने बताया कि वह रेस्टोरेंट खोलने के लिए भारत आया था, ताकि अच्छा व्यवसाय करके यहीं आबाद हो सके।
उन्होंने बताया कि इरफान के पास सवाई माधोपुर से मुंबई सेंट्रल का टिकट मिला था। जिस समय वह अस्पताल पहुंचा था, उससे कुछ समय पहले गोल्डन टेंपल मेल ही निकली थी. संभवत: यह उसी रेलगाड़ी से गिरा है। वह गिरने के बाद करीब तीन किलोमीटर चलकर केशोरायपाटन के अस्पताल पहुंचा था। इरफान से खुफिया एजेंसियां पूछताछ करेंगी।