इंफाल। मणिपुर में टेंग्नौपाल जिले के लीथाओ गांव में सोमवार को अज्ञात व्यक्तियों ने कम से कम 13 लोगों की हत्या कर दी। इन लोगों पर उग्रवादी संगठन के सदस्य होने का संदेह था। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
पुलिस ने कहा कि संयुक्त बल मौके पर पहुंचा और मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच जारी है। पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में तीन कार्बाइन, मोर्टार, डेटोनेटर और गोला-बारूद भी जब्त किया। एक अन्य अभियान में एक उग्रवादी भी पकड़ा गया।