मेडिकल स्टोर में विवाहिता की अस्मत से खिलवाड, अश्लील ​वीडियो बनाकर ब्लैकमेल

माकडवाली गांव में आक्रोश जताते ग्रामीण।

अजमेर। ईलाज के नाम पर नशीली दवा खिलाकर तथा बेहोशी का इंजेक्शन देकर विवाहिता की अस्मत से खेलने तथा अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आने के बाद माकडवाली गांव में आक्रोश फैल गया। इस बीच गांव के मुख्य चौराहे पर स्थित मेडिकल स्टोर तथा कथित क्लीनिक के ताले तीसरे दिन भी नहीं खुले।  रविवार सुबह जब मामले की जांच करने पुलिस पहुंची तो बडी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए तथा आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी की तथा क्रिश्चियनगंज थाने पर भी ग्रामीणों की भीड काफी देर तक जुटी रही। मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक रुद्र प्रकाश कर रहे हैं।

फिलहाल अपने पीहर में रह रही 25 वर्षीय विवाहिता ने शुक्रवार को क्रिश्चियनगंज थाने में पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि माकडवाली में उसके घर के सामने जोनल हेल्थ केरियर नाम से मेडिकल की दुकान है, जो विजय चौधरी नाम का आदमी चलाता है। इसी दुकान में चौधरी का भाई तथा अन्य दो तीन लडके काम करते हैं। अन्य कोई दुकान नहीं होने के कारण आस पास के सभी लोग इसी दुकान से दवा लेते हैं।

पीडिता ने बताया कि लगभग 8 माह पहले शरीर में खुजली होने पर करीब सुबह 11 बजे दवा लेने वह दुकान पर गई तब विजय चौधरी, उसका भाई तथा एक अन्य काम करने वाला लडका मौजूद था। विजय चौधरी ने एक दवाई दी और कहा कि दिन को भी दवा लेने आना, आपका नंबर दे दो मैं फोन करके बुला लूंगा। मैने पडोस की में दुकान होना देखकर नंबर दे दिया और अपने घर आ गई।

लगभग 2 घंटे बाद विजय चौधरी का फोन आया और उसने तबीयत के बारे में पूछा जिस पर मैने बताया कि उस दवाई से कोई फर्क नहीं है तो उसने मुझे मेडिकल की दुकान पर आने को कहा। दुकान के अंदर बुलाकर खुजली का इंजेक्शन बोलकर कोई इंजेक्शन लगाया। कुछ देर में मुझे चक्कर आने लगे तथा मैं बेहोश हो गई, फिर मुझे कुछ याद नहीं रहा।

जब मैं उठी और मुझे होश आया तो मेरे कपडे आधे उतरे हुए थे। सिर में चक्कर तथा दर्द था। मेरे शरीर पर कई जगह दांत काटने और हल्के चोट के निशान थे जिस पर मैं घबरा गई। मैने देखा विजय चौधरी, उसका भाई और काम करने वाला लडका मुझे देख कर हंस रहे थे और आपस में बात कर रहे थे। मैं घबराकर मेरे घर चली गई। घर आकर जब मैने समय देखा तो एक घंटा हो चुका था। मुझे पता चल चुका था कि मेरे साथ कुछ गलत काम हुआ है, लेकिन मेरे पास कोई सबूत नहीं होने तथा पति और बच्चों का ख्याल कर डर के मारे यह बात किसी को नहीं बताई।

उसके बाद जब भी मैं घर से निकलती तो मेडिकल पर बैठा विजय चौधरी और दुकान पर काम करने वाला लडका मुझे लगातार घूरते रहते थे। दो दिन बाद विजय चौधरी का मुझे फोन आया और कहा कि आजकल दुकान नहीं आती हो, दुकान आओ तुमसे बहुत जरूरी बात करनी है। तुम्हारी कुछ फोटो, वीडियो दिखानी है। मैं बहुत डर गई और घबराकर थोडी देर बाद मेडिकल की दुकान पर गई, जहां विजय चौधरी, उसका भाई तथा काम करने वाला लडका मौजूद था।


विजय चौधरी ने उसके फोन में मेरे बिना कपडों के फोटो और वीडियो दिखाए तो मैं घबराकर कर रोने लगी। मैने उनसे फोटो और वीडियो डीलिट करने को कहा जिस पर विजय चौधरी ने मुझे चांटा मारा और दुकान के अंदर जाने के लिए कहा। जब मैं दुकान में आई तो मेरे साथ जोर जबरजस्ती की तथा धमकी दी कि किसी को बताया तो ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा।

इसी बीच किसी ग्राहक के आने पर मुझे मेरे घर जाने को कहा। डर के मारे मैं घर आ गई। उसने एक दवा का पत्ता भी दिया जिसे रोज खाने को कहा। वह फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आए दिन मुझे फोन करके बुलाता और मेरे साथ गंदी हरकत करता। कई बार कार में बैठाकर एक कमरे में ले जाता था और जबरन नशीला जूस पिलाता। मना करने पर मारता था। इस दौरान भी वीडियो बनाता रहता था। बाद में पैसे की मांग शुरू कर दी। कभी पांच लाख तो कभी दस लाख रुपए देने को कहता।

दो माह पहले विजय चौधरी पैसे के लिए बहुत ही तंग करने लगा तो मैने अपने पति से एक लाख रुपए मांगे तो उन्होंने पैसे देने का मना कर दिया। विजय चौधरी के बहुत दबाव डालने के कारण मैने अपनी बडी बहन तथा मां से एक लाख रुपए लेकर दो माह पहले विजय चौधरी को दिए। इस दौरान भी वह मुझे बुलाता और शारीरिक शोषण करता। इन हालात के चलते मेरी मानसिक और शारीरिक हालत बदतर हो गई। अत्यधिक तंग होने पर मैने मेरी बहन व मां को विजय चौधरी द्वारा की जा रही गंदी हरकतों के बारे में बता दिया। इसके बाद ससुराल वालों को पता चलने पर पति ने बच्चे रख लिए और मुझे मार पीटकर घर से निकाल दिया।