नाडोल : स्टाफ की कमी से खतरे में पडा अत्याधुनिक अस्पताल का वजूद

पाली/नाडोल। एक मां से प्रसुता महिलाओं की पीडा नहीं देखी गई तो करुणामयी मां देवीबाई सोनीगरा मन में ख्याल आया कि मातृभुमि नाडोल में मानव सेवा के लिए एक ऐसे सरकारी चिकित्सालय का निर्माण करवाया जाए जो अत्यधुनिक सुविधायुक्त हो। इससे क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए अन्यत्र दूर दराज तक ना जाना पडे।

देवीबाई के बेटे भामाशाह धनराज पुत्र रंगलाल सोनीगरा निवासी नाडोल ने अपनी मां की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए कस्बे के पाली-उदयपुर हाईवे रुपमुनि चौराहा नुक्कड खारडा रोड पर मातुश्री देवीबाई रंगलालजी सोनीगरा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करीब 2.5 करोड की लागत से सुविधा युक्त विशाल 32 बैड वाले अस्पताल का निर्माण करा दिया।

राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से इसे मातुश्री देवीबाई रंगलाल सोनीगरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत कराकर 30 मई 2015 को लोकार्पण कर राज्य सरकार को सुपुर्द कर दिया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के लिए एक्स रे मशीन, सोनोग्राफी की सुविधा समेत कई चिकित्सा उपकरण के साथ टेली मेडिसिन की व्यवस्था भी प्रस्तावित है।

ग्रामीणों का सच होता सपना उस समय टूट गया जब यहां मरीजों को सुविधाएं मिलना तो दूर की बात उपचार के लिए डाक्टर तक नहीं मिले। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के लम्बे समय से रिक्त पदों के कारण गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को अन्य जगह जाकर महंगे दामों पर इलाज कराना पड रहा है।

दीगर बात यह है कि किसी दुर्घटना में गंभीर घायल मरीज तक को प्राथमिक उपचार देने के बाद यहां से पाली या जोधपुर रेफर किया जाता है। भले ही मां की ख्वाहिश पर बेटे ने उत्साह व उमंग के साथ अत्यधुनिक सुविधायुक्त चिकित्सालय का निर्माण कराकर सरकार को सौपा दिया पर वर्तमान में यह अस्पताल अब प्राथमिक उपचार चिकित्सालय बन कर रह गया है।

अस्पताल में यह पद हैं सृजित

चिकित्सालय में एक वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, दो कनिष्ठ वरिष्ठ सर्जरी मेडिशियन, दो चिकित्साधिकारी, मेल नर्स प्रथम 2, मेल नर्स द्वितीय 3 पद, यूडीसी 1 पद, फार्मासिस्ट 1 पद, एसएलटी 1 पद, एलटी 1 पद, एलए 2 पद, आईए 3 पद, एआरजी 2 पद, टीए 1 पद, वार्ड बार्य 5 पद तथा स्वीपर के सृजित किए थे।

अस्पताल में यह पद रिक्त हैं

वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एक, कनिष्ठ वरिष्ठ सर्जरी मेडिशियन, यूडीसी एक पद, एसएलटी एक पद, एलटी एक पद, आई ए तीन पद, एआईजी दो पद, वार्ड बार्य पांच पद, स्वीपर एक पद लम्बे समय से रिक्त है। इससे स्वास्थ्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर समस्या आडे आ रही है।

इनका कहना

नाडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे लम्बे से रिक्त चल रहे चिकित्सकों के पदों पर शीघ्र नियुक्ति नहीं की गई तो जनआन्दोलन किया जाएगा।

देवराज ओझा
समाजसेवी, नाडोल

इनका कहना

नाडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वरिष्ठ चिकित्सकों के पद रिक्त होने के कारण कई मरीजों को पाली या जोधपुर रेफर किया जाता है, जिससे उचित समय पर चिकित्सा मुहैया नही हो पानी। कभी-कभी अनहोनी हो जाती है। राज्य सरकार को जल्द चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरकर क्षेत्र के नागरिकों को राहत प्रदान करनी चाहिए।

पारस डी सोनीगरा
अध्यक्ष मातुश्री देवीबाई रंगलालजी सोनीगरा चेरीटेबल ट्रस्ट नाडोल

इनका कहना

नाडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकोें रिक्त पदो के बारे में उच्चअधिकारियों को अवगत करवा दिया है। रिक्त पर राज्य सरकार के आदेशों से भरे जाएंगे।

डा.राजेश राठौड
ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी देसूरी