भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले में एक अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि 30 जून को एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी कि उसकी मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग पुत्री से एक अधेड़ व्यक्ति ने दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस दल ने जांच के बाद आरोपी छोटू जाट (52) को हिरासत में लेकर उसका और पीड़िता की चिकित्सकीय जांच करवाई। पूछताछ में छोटू ने अपना अपराध स्वीकार किया। जांच के बाद छोटू जाट को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।