अजमेर। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के पिता सूरज सिंह रावत का आज शाम 7:30 बजे देवलोक गमन हो गया।
स्वर्गीय सूरज सिंह रावत एक सज्जन, सरल, समाजसेवी तथा धर्मपरायण व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने समाज और परिवार में अपने मूल्य आधारित जीवन और मार्गदर्शन से एक गहरी छाप छोड़ी। उनके जीवन मूल्य मंत्री महोदय की कार्यशैली और सार्वजनिक जीवन में भी स्पष्ट रूप से परिलक्षित होते हैं।
उनका अंतिम संस्कार 27 बुधवार सुबह 10 बजे उनके पैतृक गांव मुहमी (अजमेर) में संपन्न किया जाएगा।
सबगुरु न्यूज़ की ओर से हम दिवंगत आत्मा को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं शोकसंतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल एवं धैर्य प्रदान करें।