कोटा से लापता हुआ कोचिंग छात्र सौरभ कुमार मथुरा में मिला

कोटा। राजस्थान के कोटा में कोचिंग कर रहा एक कोचिंग छात्र सौरभ कुमार शनिवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन से दस्तयाब किया गया।

पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. अमृता दुहान ने बताया कि शहर में रहकर कोचिंग कर रहा झारखण्ड़ प्रांत का छात्र सौरभ कुमार राय (19) अपने कुन्हाडी स्थित एक निजी हॉस्टल से लापता हो गया था। इस बारे में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कोचिंग छात्र का सेलफोन भी उसके कमरे से बरामद किया। सीसीटीवी कैमरा की जांच करने पर यह सामने आया कि वह हॉस्टल के रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर बाहर जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

पुलिस ने आसपास के इलाके सहित रोडवेज बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। कोटा पुलिस ने कोचिंग छात्र सौरभ राय के लापता होने के बारे में उसके पिता अनिल कुमार राय को सूचना दी तो वे घबरा गए।

पुलिस ने उन्हें सांत्वना दी और कहा कि उनका पुत्र किसी ओर फोन के जरिए उनसे संपर्क करने की कोशिश कर सकता है इसलिए जो भी फोन कॉल आए, उसे जरूर उठाएं। पुलिस का अनुमान सही निकला और कोचिंग छात्र ने अपने घर वालों को किसी ओर सेलफोन से संपर्क किया।