भीलवाड़ा में लापता युवती का शव कुंए में मिला

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को खारी नदी के एक कुएं में लापता युवती का शव मिला।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव की पहचान मनीषा (19) के रूप में हुई है। मनीषा की 19 अक्टूबर को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। सुबह अंटाली गांव के पास कुएं से उसका शव मिला। ग्रामीणों ने इस घटना को हत्या करार देते हुए कहा है कि युवती की मौत संदिग्ध हालत में हुई है और जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, शव कुएं से बाहर नहीं निकालने दिया जाएगा।

उधर, सूचना मिलते ही शंभुगढ़ थाना प्रभारी मोतीलाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों में आक्रोश बना हुआ है। पुलिस ने कहा कि कुएं से शव बाहर निकालने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।