अलवर। राजस्थान में खेरथल-तिजारा जिले के भिवाडी शहर में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार ढ़हने से मां एवं मासूम बेटी की दबकर मौत हो गई जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस ने बताया कि भिवाडी शहर में चोपानकी थाना क्षेत्र के नारनोल गांव में शनिवार देर रात निर्माणाधीन मकान की कच्ची दीवार ढह गई। जिससे वहां साइड में कच्ची टपरी में एक परिवार सो रहा था जो नीचे दब गया।
हादसे में एक वर्ष की बालिका तानिया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां सुमया (22) और उसका पति राहुल (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी राजीव एवं अन्य ग्रामीणों ने दोनों घायलों को अलवर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान सुमया की मौत हो गई। राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।