भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में कालबेलियों का झोंपड़ा गांव में खेत में पानी की डिग्गी में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि उदा कालबेलिया की पत्नी पार्वती 42 और उसकी बेटी मीना (12) शनिवार को बकरियां चराने गांव के नजदीक एक खेत में गई थी। जहां कुछ बकरियां खेत में स्थित पानी की डिग्गी में चली गई, जिन्हें मीना निकालने का प्रयास करने लगी, लेकिन गहराई में जाने से वह डूब गई। बेटी को डूबता देखकर पार्वती तालाब में उतरी, लेकिन वह बेटी को नहीं बचा पाई और खूद भी डूब गई। इससे दोनों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मां-बेटी के शव निकाले और पोस्टमार्टम के लिए काछोला अस्पताल भिजवा दिये गये। बाद में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।