जयपुर में चलते ट्रक​ में लगी आग, बडा हादसा होने से टला


जयपुर।
राजधानी जयपुर में रविवार देर शाम चलते ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक धू धू कर तेज लपटों से घिर गया। अचानक हुए इस हादसे से अन्य वाहन चालक सहम गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 200 फीट बाई पास से करीब आधा किलोमीटर पहले रात करीब 10 बजे यह हादसा हुआ। ट्रक में आग लगते ही चालक ने उसे रोक दिया। इस बीच आस पास के किसी भी वाहन को नुकसान नहीं पहुंचा।  ट्रक प्लास्टिक की टंकियों से भरा हुआ था।

श्याम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा यातायात को डायवर्ट किया। दमकल की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। इस बीच तत्परता दिखाते हुए तुरंत ट्रक में से प्लास्टिक की टंकियां खाली की गई। अथक प्रयास के बाद दमकलों ने आग पर काबू पा लिया।