गर्लफ्रेंड बनने से इनकार करने पर एआई से बनी अश्लील तस्वीरें की वायरल

मुंबई। मुंबई शहर की पुलिस ने पालघर के एक युवक को सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट (एआई) की मदद से बनाई गई एक युवती की अश्लील तस्वीरें प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक ने ये हरकत इसलिए की क्योंकि पीड़िता ने उसका प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था। जानकारी के अनुसार पीड़िता पुणे स्थित एक कॉलेज में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की छात्रा है। उसकी मुलाकात आरोपी से बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) गेम के माध्यम से हुई थी। आरोपी और पीड़िता की जान-पहचान लगभग दो सप्ताह पहले बीजीएमआई गेम के माध्यम से हुई थी।

पेशेवर गेमर्स का कहना है कि खिलाड़ी बीजीएमआई और इसी तरह के अन्य गेम्स में मैचमेकिंग, टीम लॉबी या वॉयस चैट के माध्यम से अनजान लोगों से मिल सकते हैं। ये गेम विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों को सहयोगात्मक या अन्य गेमप्ले के लिए जोड़ते हैं। इसी तरह आरोपी और पीड़िता भी जुड़े।

पुलिस ने आगे कहा कि बीजीएमआई गेमिंग सेशन के बाद आरोपी ने पीड़िता के स्नैपचैट और इंस्टाग्राम पर परेशान करना शुरू किया। वे इंस्टाग्राम पर बातें करते। हालांकि लगभग एक सप्ताह पहले आरोपी ने पीड़िता को डेट पर चलने और अपनी गर्लफ्रेंड बनने के लिए कहा। पीड़िता ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वे कभी मिले ही नहीं और वह आरोपी के साथ रोमांटिक रिश्ता नहीं चाहती।

इससे आरोपी नाराज हो गया और उसने इंस्टाग्राम पर पीड़िता के नाम से 13 से अधिक फर्जी प्रोफाइल बना लीं और उनके माध्यम से पीड़िता को धमकियां देनी शुरू कर दीं। पीड़िता के न मानने पर उसने एआई की मदद से उसकी अश्लील और उसके बदले हुए रूप की अश्लील तस्वीरें बनाकर वायरल कर दीं। उसने ये तस्वीरें पीड़िता के परिवार और दोस्तों को भी भेज दीं। यहीं नहीं उसने पीड़िता की दूसरी महिला दोस्तों की भी ऐसी ही तस्वीरें बनाईं और उनसे पीड़िता को बात करने और उसके प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए मनाने को कहा।

इसके बाद पुणे शहर के बावधन निवासी पीड़िता ने बावधन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पड़ोसी पालघर जिले के विरार पूर्व निवासी चिराग 21 वर्षीय राजेंद्र थापा को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।