भतीजी की रहस्यमय मौत के मामले में माता-पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आरजी कर अस्पताल दुष्कर्म मामले के दोषी संजय राय की भतीजी की रहस्यमय मौत के मामले में नाबालिग लड़की के पिता और सौतेली मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी कोलकाता के अलीपुर स्थित विद्यासागर कॉलोनी निवासी एवं लड़की की दादी प्रतिमा सिंह ने शिकायत देकर अपने बेटे भोला सिंह और बहू पूजा सिंह-मृतका के पिता और सौतेली मां पर 11 वर्षीय बच्ची की हत्या का आरोप लगाया है। इसी इलाके के कई निवासियों ने भी दंपती के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि चूंकि शिकायत में हत्या के आरोप शामिल हैं इसलिए मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

कुछ दिन पहले अलीपुर के डीएल खान रोड स्थित अपने घर के अंदर नाबालिग लड़की का शव अलमारी की राड से दुपट्टे से लटका हुआ मिला था। घटना से इलाके में तनाव फैल गया। बाद में पता चला कि मृतक संजय राय की भतीजी थी जो आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के मामले में सजा काट रहा है।

अपनी शिकायत में दादी प्रतिमा सिंह ने आरोप लगाया कि बच्ची अक्सर अपने पिता और सौतेली मां द्वारा पीटे जाने की शिकायत करने चुपके से उनके पास आती थी। उन्होंने दावा किया कि पूजा अक्सर बच्ची के साथ मारपीट करती थी और भोला ने एक बार काली पूजा और दिवाली से कुछ दिन पहले उसे बेल्ट से पीटा था। दादी और कई पड़ोसियों का मानना है कि उसके पिता और सौतेली मां की ओर से लगातार प्रताड़ित किए जाने के कारण बच्ची की मौत हुई या फिर उसे जानबूझकर मारा गया।

शव मिलने के बाद विद्यासागर कॉलोनी के गुस्साए निवासियों ने कथित तौर पर दंपती की पिटाई की और फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि लड़की का गला घोंटकर हत्या की गई और फिर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया गया।
पुलिस ने कहा कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है और फोरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद स्पष्ट होगा कि बच्ची की मौत आत्महत्या थी या हत्या।