महादेव मंदिर तोडने पहुंचा ADA का अमला, उपमहापौर जैन बोले ये तुष्टीकरण की पराकाष्ठा

अजमेर। नगर निगम अजमेर के उपमहापौर नीरज जैन राजस्थान सरकार को कठघरे में खडा करते हुए उसकी तुष्टीकरण की नीति की कडी आलोचना ​की है।

जैन ने कहा कि सरकार अजमेर विकास प्राधिकरण की जमीनों पर कब्जा करने वालों को पट्टे दे रही है। सड़क पर बनी समुदाय विशेष के स्थान जो अतिक्रमण की श्रेणी में आते हैं उनकी और आंखे मूंदे बैठी है। वहीं मंदिरों को तोड़ने और हटाने में लगातार षड्यंत्र प्रयास कर रही है।

जैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज भी महाराणा प्रताप नगर में अति प्राचीन महादेव जो कि ज़मीन से प्रकट हुए हैं उनका मंदिर गिरने एडीए का आ गया। स्थानीय निवासियों और जन प्रतिनिधियों के विरोध करने के बाद उसे बैंरग लौटना पड़ा।

जैन ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी एडीए ने देव नारायण मंदिर और रावत समाज की लोहगल स्थित प्राचीन धूनी को तोड़ने की कोशिश की और उन्हें मुंह की खानी पड़ी। स्थानीय निवासियों और सामाजिक संगठनों के विरोध के बाद एडीए को ख़ाली हाथ लौटना पड़ा। जैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार का सीधे सीधे हिंदू आस्था के केंद्रों को नष्ट करने का षड्यंत्र है जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा।