श्रीगंगानगर में नई मंडी घड़साना का पटवारी रिश्वत लेते अरेस्ट

श्रीगंगानगर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने श्रीगंगानगर जिले के नई मंडी घड़साना के पटवारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि ब्यूरो की बीकानेर इकाई को परिवादी ने शिकायत की कि उसके दादाजी की जमीन का नामांतरण उसके पिता के नाम करवाने की एवज में नई मंडी घड़साना का पटवारी अंकुश बाघला 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि सत्यापन के दौरान अंकुश बाघला ने परिवादी से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। इस पर ब्यूरो का दल जाल बिछाकर उसे रंगे हाथों पकड़ने गया तो बाघला ने रिश्वत राशि कम करते हुए पांच हजार रुपए कार्यालय की अपनी टेबल की दराज में रखवा ली। उसी दौरान ब्यूरो के दल ने दबिश देकर अंकुश बाघला को गिरफ्तार कर लिया।