नसीराबाद : डेढ़ करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोपी अरेस्ट

नसीराबाद। डेढ़ करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोपी को सदर थाना पुलिस ने अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया।

बड़ी मंडी निवासी मोहम्मद रईस ने 11 जनवरी 2022 को नसीराबाद सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह ग्राम मोतीपुरा में भैंस पाड़ो का व्यापार करता है और उसके साथ बड़ी मंडी के ही अन्य व्यापारी उसके के साथ व्यापार करते हैं।

2 साल पहले होला मेवात निवासी ताहिर आशु सोहेल शोएब द्वारा बड़ी मंडी के व्यापारियों से भैस पांडे खरीदने बेचने का व्यापार किया और करीब आधा दर्जन से अधिक बड़ी मंडी के व्यापारियों के एक करोड़ 58 लाख 97 हजार रुपए लेकर सभी आरोपी फरार हो गए।

सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी और आरोपियों की तलाश जारी की। जिसमें सदर थाना पुलिस को सफलता हासिल हुई और धोखाधड़ी के आरोपी ताहिर को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को नसीराबाद न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।