Home Rajasthan Ajmer आकाशवाणी अजमेर के 63वें स्थापना दिवस पर हिन्दी कार्यशाला

आकाशवाणी अजमेर के 63वें स्थापना दिवस पर हिन्दी कार्यशाला

0
आकाशवाणी अजमेर के 63वें स्थापना दिवस पर हिन्दी कार्यशाला
Akashvani Ajmer celebrated 63rd foundation Day
Akashvani Ajmer celebrated 63rd foundation Day
Akashvani Ajmer celebrated 63rd foundation Day

अजमेर। आकाशवाणी अजमेर का 63वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में केन्द्र पर डिजीटल बैंकिंग विषय पर एक हिंदी कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उप महानिदेशक कमलेश कुमार माथुर ने की। मुख्य वक्ता बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक नीरज भटनागर व एसबीआई इन टच के ब्रांच मैनेजर मनीष सोरेला थे।

कार्यक्रम में मनीष सोरेला द्वारा एसबीआई द्वारा डिजीटल बैंकिंग के विभिन्न एप की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि एसबीआई अन टच ब्रांच पूर्णतया डिजीटल ब्रांच है जो कि पेपरलेस तकनीक पर कार्य करती है। उन्होंने बताया कि इस ब्रांच द्वारा नया एटीएम कार्ड भी तुरंत बना कर दिया जाता है।

नीरज भटनागर द्वारा डिजीटल ट्रांसक्शन करते समय जरूरी सावधानियों के बारे में बताया व कहा कि किसी भी हालात में अपना ओटीपी, पासवर्ड, आधार नम्बर किसी को भी नहीं बताएं। साथ ही उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना व अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी।

अंत में कमलेश कुमार माथुर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा सचिव प्रदीप कुमार ने किया।