Home Headlines उत्तरप्रदेश में दस आईएएस अधिकारियों का तबादला

उत्तरप्रदेश में दस आईएएस अधिकारियों का तबादला

0
उत्तरप्रदेश में दस आईएएस अधिकारियों का तबादला
10 IAS officers transferred in Uttar Pradesh
10 IAS officers transferred in Uttar Pradesh
10 IAS officers transferred in Uttar Pradesh

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार की देर शाम दस आईएएस अधिकारियों के तबादला किया है। सूत्रों की माने तो देर रात्रि से ही कई जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया जा सकता है।

सोमवार को दस आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इसमें राजेश कुमार सिंह को मंडलायुक्त मुरादाबार बनाया गया है। पंकज कुमार सिंह को मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। डॉक्टर सरोज को विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा, मिनिस्ती एस को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का निदेशक बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त तेज तर्रार आईएएस अधिकारियों में मानी जाने वाली अधिकारी किंजल सिंह को विशेष सचिव एस राजस्व विभाग दिया गया है। एस राजलिगम विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, श्रुति को अपर मिशन निदेशक एनआरएचएम बनाया गया है। संजय गोयल को विशेष सचिव वित्त, दिग्विजय सिंह को निदेशक भूमि अध्यापति बनाया गया है।

इसके अलावा एनपी सिंह को अपर गन्ना आयुक्त बनाया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह से अधिकारियों के फेरबदल होने की खबर पर जिले के कई जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपना बोरिया बिस्तर बांधे हुए थे।