Home Health Beauty And Health Tips 100 मर्ज की एक दवा, इस फल के नाम में ही छिपा है सारा रहस्य

100 मर्ज की एक दवा, इस फल के नाम में ही छिपा है सारा रहस्य

0
100 मर्ज की एक दवा, इस फल के नाम में ही छिपा है सारा रहस्य
100 medicines, all mysteries hidden in the name of this fruit

 

100 medicines, all mysteries hidden in the name of this fruit
100 medicines, all mysteries hidden in the name of this fruit

 

फल खाने से शरीर को कई सारे विटामिन्स और मिनरल्स मिलते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका रोजाना सेवन करने से आपके शरीर को कई फायदे हो सकते हैं । इस फल के सेवन करने से हमारे शरीर को विभिन्न प्रकार के फायदे होते है जो हमरे दैनिक जीवन के लिए खास होता है।

High blood pressure:- पैशन फ्रूट में अधिक मात्रा में पोटेशियम होता है जिसकी वजह से ये फल हाई बल्ड प्रेशर होने से बचाता है। इस लिए इस फल के सेवन प्रतिदिन करना चाहिए।

फलों व सब्जियों का कम उपयोग करते हैं भारतीय

आंखों का रखता है ध्यान :-  इसमें विटामिन ए और सी होता है जो आखों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। साथ ही हमारे हमारे शरीर को निरोग रखता है।

हीमोग्लोबिन बढ़ाने में है मददगार:- पैशन फ्रूट में आयरन और विटामिन सी की अधिक मात्रा होती है जो हीमोग्लोबिन बढ़ाने में सहायता करता है। इस फल के सेवन करने से शारीरिक और मानसिक स्थिति सही रहता है

पाचन तंत्र को बनाता है बेहतर:- इसमें फाइबर मौजूद होता है जिससे पाचन तंत्र को बेहतर तरीके से काम करने में मदद मिलती है।

अगर डायबिटीज से रहना हैं दूर तो इसका सेवन जरूर करें

कोलेस्ट्रॉल को रखता है नियंत्रित:- फाइवर कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने का काम करता है। पैशन फ्रूट चार तरह का होता है पीला, लाल, बैंगनी और हरा।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE