Home Headlines 101 वर्षीय मान कौर ने ‘स्काई वॉक’ का रिकार्ड बनाया

101 वर्षीय मान कौर ने ‘स्काई वॉक’ का रिकार्ड बनाया

0
101 वर्षीय मान कौर ने ‘स्काई वॉक’ का रिकार्ड बनाया
101 year old man kaur breaks world record in auckland sky walk
101 year old man kaur breaks world record in auckland sky walk
101 year old man kaur breaks world record in auckland sky walk

ऑकलैंड। भारत की 101 वर्षीय एथलीट मान कौर ‘स्काई वॉक’ करने वाली सबसे उम्रदराज एथलीट बन गईं हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड में ऑकलैंड के लोकप्रिय स्थल स्काई टॉवर पर ‘स्काई वॉक’ कर यह रिकॉर्ड बनाया।

मान कौर ने गुरुवार को ऑकलैंड में वर्ल्ड मास्टर गेम्स में यह कारनामा किया। उन्होंने शहर से 192 मीटर की ऊंचाई पर ‘स्काई वॉक’ की।

इस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने में मान कौर के 79 वर्षीय बेटे गुरदेव सिंह ने उनका साथ दिया। मान ने अपने बेटे का हाथ पकड़कर यह ‘स्काई वॉक’ की।

भारत की 101 वर्षीय धाविका ने वर्ल्ड गेम्स में जीता स्वर्ण

एक बयान में मान कौर ने कहा कि हर किसी को यह करना चाहिए। सभी को यहां आकर ‘स्काई सिटी’ का आनंद लेना चाहिए।

पंजाब की निवासी मान कौर इन खेलों की सबसे उम्रदराज प्रतिस्पर्धी थीं। उन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, शॉटपुट और भाला फेंक प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया।

वेटाकेरे में ट्रस्ट्स स्टेडियम में अंतिम प्रतियोगिता में मान कौर ने भाला फेंक स्पर्धा में गिनीज विश्व रिकॉर्ड में दर्ज रिकॉर्ड को भी तोड़ा। उन्होंने पांच मीटर की दूरी पर भाला फेंका और स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल चार स्वर्ण पदक जीते।