Home World Europe/America युनाइटेड एयरलाइंस का विमान से यात्री को बाहर करने के मामले में समझौता

युनाइटेड एयरलाइंस का विमान से यात्री को बाहर करने के मामले में समझौता

0
युनाइटेड एयरलाइंस का विमान से यात्री को बाहर करने के मामले में समझौता
United Airlines passenger dragged off flight agrees to settlement with airline : lawyers
United Airlines passenger dragged off flight agrees to settlement with airline : lawyers
United Airlines passenger dragged off flight agrees to settlement with airline : lawyers

वाशिंगटन। अमरीका में इस माह की शुरुआत में युनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान से हिंसक तरीके से बाहर निकाले गए एशियाई शख्स ने एयरलाइंस के साथ समझौता कर लिया है। वकीलों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते की मुआवजा राशि का खुलासा नहीं किया गया है।

यह घटना 9 अप्रेल को हुई, जब अमरीका के केंटुकी में रहने वाले वियतनामी मूल के डेविड दाओ (69) को एयरलाइंस के कर्मचारियों को अपनी सीट देने से इनकार करने के बाद शिकागो में ओहारे अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जबरन विमान से निकाल दिया गया था।

‘द न्यूयार्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार घटना के दौरान दाओ को चोट लगने, उनकी नाक के चोटिल होने और दो दांत टूटने के बाद युनाइटेड एयरलाइंस ने कई बार माफी मांगी थी।

इसके बाद गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ और उन्होंने उम्मीद जताई कि अब इस विवाद का पटाक्षेप हो गया है।

‘द न्यूयार्क टाइम्स’ के अनुसार युनाइटेड एयरलाइंस के प्रवक्ता चार्ल्स होर्बाट ने इस समझौते की पुष्टि की।

उन्होंने एक ईमेल में कहा कि हम यह बताते हुए अच्छा महसूस कर रहे हैं कि युनाइटेड एयरलाइंस और दाओ, उड़ान संख्या 3411 पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सौहार्दपूर्ण समाधान पर पहुंच गए हैं।