Home India City News 108 एंबुलेस कर्मी ने मरीज को फेंका, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

108 एंबुलेस कर्मी ने मरीज को फेंका, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

0
108 एंबुलेस कर्मी ने मरीज को फेंका, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश
108 samajwadi ambulance hurled patient in kanpur, probe orders
108 samajwadi ambulance hurled patient in kanpur, probe orders
108 samajwadi ambulance hurled patient in kanpur, probe orders

कानपुर। उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी मरीजों को अस्पताल में भर्ती न कर गेट के बाहर फेंकने का काम कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले कि शिकायत हैलट अस्पताल के ईमओ डाक्टर ने सीएमओ से शिकायत की गई हैं। मामले को गंभीरता से लेकर सीएमओ ने जांच के लिए टीम गाठित कर रिपोर्ट मांगी हैं।

बताते चले कि उर्सला अस्पताल में खड़ी होने वाली 108 एम्बुलेंस संख्या यूपी 41 जी-3111 के कर्मचारी ने मंगलवार को बजरिया इलाके से 40 वर्षीय लावारिश मरीज को इलाज के लिए उर्सला न ले जाकर हैलट लेकर पहुंचे। डाक्टरों के मुताबिक मरीज के पैर में घाव था और उसे सीजोफेनिया का मरीज हैं।

एम्बुलेंस का इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सत्येन्द्र का कहना था कि उर्सला में डाक्टर ऐसे मरीज भर्ती नहीं करते हैं जिसके चलते कर्मचारी मरीज लेकर आए हैं। वे लोग बिना कुछ कहे मरीज को अस्पताल के बाहर फेक कर भाग गए।

जूनियर डाक्टरों ने मानवता दिखाते हुए मरीज को भर्ती किया और बेहतर इलाज करते हुए उसे वार्ड में शिफ्फ्ट कर दिया। जूनियर डाक्टरों ने मामले को लेकर इमरजेंसी मेडिकल आफिसर (ईएमओ) डाक्टर सुबोध ने सीएमओ डा. आरपी यादव से शिकायत की।

सीएमओ का कहना है कि मरीज के प्रति कोई सेवदनहीनता करने वालों को कतई बक्शा नहीं जाएगा और 108 कर्मचारी के खिलाफ जांच के लिए टीम गठित की गई हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही तत्काल कर्मचारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाहीं की जाएगी।