Home Rajasthan Ajmer 10वीं कक्षा के 135 प्रतिभावान परिक्षार्थियों को मिला सम्मान

10वीं कक्षा के 135 प्रतिभावान परिक्षार्थियों को मिला सम्मान

0
10वीं कक्षा के 135 प्रतिभावान परिक्षार्थियों को मिला सम्मान
10th board talented student honor by shri sai baba mandir trust and swamy group ajmer
10th board talented student honor by shri sai baba mandir trust and swamy group ajmer
10th board talented student honor by shri sai baba mandir trust and swamy group ajmer

अजमेर। श्री सांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट और स्वामी ग्रुप की ओर से हर साल की तरह इस साल भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

स्वामी कॉम्पलेक्स के रसोई बैक्विट हॉल में आयोजित इस समारोह में राजस्थान बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले 135 विद्यार्थियों को सम्मान मिला।

10th board talented student honor by shri sai baba mandir trust and swamy group ajmer
10th board talented student honor by shri sai baba mandir trust and swamy group ajmer

टॉप 10 आने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व अजमेर के इतिहास पर लिखित किताब ‘अजमेर एट ए ग्लांस’ भेंट की गई। टॉप 10 आने वाले बच्चों में कुनाल सिंह लोहिया, साक्षी, हर्षिता भट्टनागर, स्नेहा लेखयानी, संजय नवलानी, प्रतीक मौर्य, पंकज मोटवानी, प्राची तोमर, पीयूष मुलानी, मनीषा सावलानी रहे।

समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक के महानगर संघचालक सुनील दत्त जैन ने कहा कि अपने जीवन में लक्ष्य को निर्धारित करके पूरी एकाग्रता के साथ मेहनत की जाए तो सफलता निश्चित रूप से पाई जा सकती है।

10th board talented student honor by shri sai baba mandir trust and swamy group ajmer
10th board talented student honor by shri sai baba mandir trust and swamy group ajmer

लक्ष्य निर्धारित करने में भी सावधानी बरतनी चाहिए। इस सिलसिले में उदाहरण अपार धन-सम्पदा वाले व्यक्ति कभी आदर्श नहीं होते। आदर्श वही होते हैं जो संस्कारवान जीवन जीकर देश और समाज के लिए उच्च उपलब्धियां हासिल करते हैं।

भारत की दिशा निर्धारित करने वाले बालकों को मेहनत व दृढ निश्चय से अपने भाग्य को बदल सकता है और बारम्बार अभ्यास करने से ही महारथ हासिल होती है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार व सिंधी सैन्ट्रल पंचायत के महासचिव गिरधर तेजवानी ने कहा कि आगे आने का टास्क, जो दर्शाता है कि आपमें हर कार्य को करने का उत्साह और लीडरशिप के गुण दर्शाता है। किताबी कीड़ा ही न बन जाना, पढे़ श्री ही मत बन जाना। आसपास के वातावरण के प्रति जागरूक रहना। अखबार पढना, न्यूज देखना आदि।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मॉ सरस्वती व स्वामी हिरदाराम साहिब के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आगाज किया। स्वागत भाषण सांई बाबा मन्दिर के ट्रस्टी महेश तेजवानी ने किया। मंच संचालन हरिचन्दनानी ने किया। धन्यवाद कंवल प्रकाश ने दिया।

इस अवसर पर विनीत लोहिया, आई.जी. भम्भानी, श्रीचन्द साधवानी, गोप मिरानी, दिलीप बुरानी, ईश्वर अमरनानी, प्रकाश छबलानी, केशवनाथ व छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक गण उपस्थित थे।