Home Headlines उसेन बोल्ट ने 200 मीटर का खिताब जीता

उसेन बोल्ट ने 200 मीटर का खिताब जीता

0
उसेन बोल्ट ने 200 मीटर का खिताब जीता
Usain Bolt returns with 200m win at london diamond league clocks 19.89 second
Usain Bolt
Usain Bolt returns with 200m win at london diamond league clocks 19.89 second

लंदन। जमैका के महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट ने ओलंपिक स्टेडियम में एनिवर्सिरी खेलों के पहले दिन 200 मीटर का खिताब जीत लिया है।

इस महीने की शुरूआत में मांसपेशियो में चोट के कारण किंग्सटन में अपने देश के ओलंपिक ट्रायल से हटने वाले बोल्ट ने इस सत्र की अपनी पहली प्रतिस्पर्धी 200 मीटर रेस में 19.89 सेकेंड का समय लिया।

पनामा के अलोंसो एडवर्ड सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 20.04 सेकेंड के साथ दूसरे जबकि ब्रिटेन के एडम गेमिली 20.07 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

वहीं, अमरीकी ओलंपिक टीम में जगह नहीं बना सकी केंड्रा हैरिसन ने 100 मीटर बाधा दौड़ में 28 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा। केंड्रा ने 100 मीटर महिला बाधा दौड़ के विश्व रिकार्ड में सुधार किया।

बुल्गारिया की योरदांका डोनकोवा का 12.21 सेकेंड का रिकार्ड 1988 से कायम था लेकिन केंड्रा ने इसमें 0.01 सेकेंड का सुधार करते हुए खिताब जीता।