Home Rajasthan Ajmer स्वामी हिरदाराम साहेब का 11वां निर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया

स्वामी हिरदाराम साहेब का 11वां निर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया

0
स्वामी हिरदाराम साहेब का 11वां निर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया

अजमेर। संत शिरोमणी स्वामी हिरदाराम साहेब (पुष्करराज) का 11वां निर्वाण दिवस (वर्सी) शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्करराज में महंत राममुनि के सान्निध्य में व महंत हनुमानराम के आशीर्वाद से श्रृद्धा और उल्लास से मनाया गया।

ट्रस्टी प्रकाश मूलचन्दानी ने बताया कि सुबह शिवाभिषेक के बाद हवन, कीर्तन, प्रवचन, रामधुनी और महाआरती का आयोजन किया गया। उसके बाद आम भण्डारा आयोजित किया गया है। स्वामीजी से जुड़े बेरागढ़, दिल्ली, जयपुर, व अजमेर से आए श्रृद्धालुओं ने भाग लिया।

स्वामीजी के जीवन के उपदेश जिसमें प्रतिदिन छोटी-छोटी सेवा करने से मन में बुराई के विचार नहीं आते, सुख चाहो तो किसी को दुःख मत दो, मानव सेवा ही माधव सेवा है। जैसे स्वामी जी के दिखाए मार्गो पर चलने का सभी ने प्रण लिया। स्वामीजी की निर्मित हो रही समाधि स्थल का भी अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर स्वामी माधवदास सेवा ट्रस्ट के दादा नारायणदास, कंवल प्रकाश किशनानी, राजा ठारवानी, हरी चन्दनानी, खुशालदास, भवानी शंकर, प्रेम केवलरमानी, कमलेश कोटवानी, पारस लौंगानी, दिलीप किरनानी, नारायण थदानी, मनोहर कोरानी, महेश तेजवानी, मनीष प्रकाश, प्रभु लौंगानी, दयाल भाऊ, पारदसानी, किशनचन्द हरवानी, दीलिप भूरानी, साधवानी साहब, ईसर भम्भानी, नारी बागानी, अनील आसनानी, गुरूबक्ष मिरानी, महेन्द्र तीर्थानी, तुलसी सोनी सहित कई श्रृद्धालु उपस्थित थे।