Home UP Allahabad सिरफिरे पडोसी ने की बेटी की हत्या, महिला को किया घायल

सिरफिरे पडोसी ने की बेटी की हत्या, महिला को किया घायल

0
सिरफिरे पडोसी ने की बेटी की हत्या, महिला को किया घायल
13 year old girl brutal murder, mother injured in allahabad
13 year old girl brutal murder, mother injured in allahabad
13 year old girl brutal murder, mother injured in allahabad

इलाहाबाद। नगर के धूमनगंज थानान्तर्गत मुण्डेरा मंडी मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह शौंच के लिए गई बालिका की एक सिरफिरे युवक ने हत्या कर दी और उसे बचाने पहुंची उसकी मां को चाकू से घायल कर फरार हो गया।

सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने हत्यारोपी व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में शामिल चाकू भी बरामद कर लिया है। हमले में घायल महिला का उपचार स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।

उक्त थाना क्षेत्र के मुण्डेरा मण्डी निवासी सुरेश पाल विक्रम चलाकर पत्नी सुनीता पाल (40) एवं तीन बेटियों और एक बेटे का किसी तरह भरण-पोषण करता है। शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे सुरेश विक्रम लेकर निकल गया। उसकी सबसे छोटी बेटी मुश्कान 13 वर्ष लगभग छह बजे माॅं को बताकर निकली की शौंच के लिए जा रही हूं।

कुछ देरबाद उसके पास कुछ लोग भागते हुए पहुंचे और बताया कि उसकी बेटी से पड़ोस के रहने वाला विजय पासी उर्फ मृदुल बेटी के साथ जबरजस्ती कर रहा है। यह सुनते ही वह अपनी बेटी की आबरू बचाने के लिए भागकर मुण्डेरा के पास स्थित तालाब पर पहुंची। जहां आरोपी युवक उसे देखते ही मुश्कान पर लगातार चाकू से हमला करने लगा।

वह बेटी की जान बचाने के लिए आगे बढ़ी तो उक्त आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। आस-पास के लाग कुछ कर पाते, इस बीच आरोपी वहां से भाग निकला। घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस व परिजनों को दी।

यह खबर मिलते ही सुरेश तत्काल घर पहुंचा तो पता चला कि पुलिस दोनों को लेकर उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय गई। वह जबतक अस्पताल पहुंचता इस बीच बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने बच्ची के शव को चीरघर भेज दिया और उसकी पत्नी सुनीता पाल का उपचार शुरू कर दिया।

उधर आक्रोशित होकर आस-पास के लोगों नें आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को चक्का जाम करके हंगामा करने लगे। हालांकि सनसनी खेज वारदात की सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। आक्रोशितों ने इस दौरान किसी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि किसी तरह पुलिस के अधिकारियों ने जाम समाप्त कराया।

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जाॅंच शुरू कर दी और अतिशीघ्र ही हत्या करने वाले आरोपी विजय पासी के भाई को हिरासत में लेकर पूंछताछ शुरू कर दी है और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस हत्या की वजह आश्नाई से जुड़ा है।

युवक उस युवती से जबरजस्ती करना चाह था, जिसका उसने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी और उसे बचाने के लिए पहुंची उसकी मां को चाकू से कई वार करके घायल करने के बाद भाग निकला था। लेकिन उसके भाई को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है।