Home Headlines कैमरून में बोको हरम के 143 आतंकी ढेर

कैमरून में बोको हरम के 143 आतंकी ढेर

0
boko haram fighters
143 boko haram militants killed by cameroon as army repels attack

नैरोबी। कैमरून के सुरक्षा बलों के साथ झड़प में बोको हरम के कम से कम 143 आतंकी मारे गए। कैमरून के संचार मंत्री इस्सा बकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस झड़प से पहले बोको हरम के आतंकवादियों ने सोमवार को कब्जा करने के उद्देश्य से नाइजीरिया की सीमा के निकट देश के उत्तर-पश्चिम में स्थित कैमरून के रैपिड इंटरवेंशन बटालियन के मुख्यालय पर हमला किया था।

बकारी ने सरकारी टेलीविजन से कहा कि पांच घंटे तक चली झड़प के दौरान एक कैमरून सैनिक मारा गया, जबकि चार अन्य घायल हो गए। इसके बाद आतंकवादी नाइजीरिया-कैमरून सीमा की तरफ भाग गए। यह हमला उस वीडियो के सामने आने के एक सप्ताह बाद हुआ है, जिसमें बोको हरम नेता अबुबकर शेकउ ने कैमरून के खिलाफ हमलों की धमकी दी थी।

बोको हरम ने बीते साल जुलाई में कैमरून के कोलोफाटा कस्बे पर हमला कर 16 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और कैमरून के प्रधानमंत्री अहाम्दु अली की पत्नी को अगवा कर लिया था, जिन्हें बाद में सौदेबाजी के बाद छोड़ा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here