Home Gujarat Ahmedabad सूरत में 15 अगस्त को एक साथ 15 टैस्ट ट्यूब बेबी का जन्म

सूरत में 15 अगस्त को एक साथ 15 टैस्ट ट्यूब बेबी का जन्म

0
सूरत में 15 अगस्त  को एक साथ 15 टैस्ट ट्यूब बेबी का जन्म
15 women give birth to 15 test tube babies On August 15 in surat
15 women give birth to 15 test tube babies On August 15 in surat
15 women give birth to 15 test tube babies On August 15 in surat

सूरत। एक तरफ जहां 15 अगस्त को देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न बना रहा था, वही सूरत में इस दिन एक साथ 15 महिलाओं की प्रसूति हुई और 15 टैस्ट ट्यूब बेबी के जन्म के साथ एक नया रिकार्ड बना।

योगी चौक क्षेत्र में स्थित विरडिया अस्पताल में बने इस रिकार्ड को लिम्का बुक और इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया। अस्पताल के चिकित्सक आशिष विरडिया ने बताया कि भारत में पहली बार टैस्ट ट्यूब बेबी पद्घति से गर्भधारण करने वाली 15 महिलाओं की प्रसूति की गई और स्वस्थ्य बच्चों का जन्म हुआ।

अस्पताल के चिकित्सक डॉ.आशिष विरडिया ने बताया कि उनके यहां अब तक 1000 से अधिक महिलाओं ने टेस्ट ट्यूब के पद्घति से मातृत्व हासिल किया है। इस तरह का अनोखा संयोग भारत में पहली बार हुआ है।

प्रसूति के साथ पन्द्रह परिवारों में खुशी छा गई। हाल ही में उनकी अस्पताल में वैवाहिक जीवन के पन्द्रह साल बाद एक महिला ने एक साथ तीन संतानों को जन्म दिया था।