Home Bihar बिहार में तालाब से शराब की 1,771 बोतलें बरामद

बिहार में तालाब से शराब की 1,771 बोतलें बरामद

0
बिहार में तालाब से शराब की 1,771 बोतलें बरामद
1771 liquor bottles seized from muzaffarpur pond
1771 liquor bottles seized from muzaffarpur pond
1771 liquor bottles seized from muzaffarpur pond

मुजफ्फरपुर। बिहार में शराबबंदी के बाद शराब तस्करी के लिए एक से एक तरीके इजाद किए जा रहे हैं। मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक तालाब से 1,771 शराब की बोतलें बरामद की हैं। इस मामले में हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

कटरा के थाना प्रभारी रतन कुमार यादव ने सोमवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धनौर गांव में एक तालाब के अंदर छिपाकर बड़ी संख्या में शराब की बोतलें रखी गई हैं।

पुलिस ने रविवार की देर शाम तालाब में ग्रामीणों और मछली पकड़ने वाले जाल की मदद से पांच फुट पानी के अंदर से 1,771 शराब की बोतलें जब्त की। उन्होंने बताया कि इन बोतलों में करीब 560 लीटर शराब मिली है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में कटरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। यादव ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले साल अप्रेल महीने से शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।