Home World Asia News चीनी लड़ाकू विमानों ने अमरीकी वायुसेना के विमान को रोका

चीनी लड़ाकू विमानों ने अमरीकी वायुसेना के विमान को रोका

0
चीनी लड़ाकू विमानों ने अमरीकी वायुसेना के विमान को रोका
2 Chinese fighter conduct unprofessional intercept of US air force WC 135
2 Chinese fighter conduct unprofessional intercept of US air force WC 135
2 Chinese fighter conduct unprofessional intercept of US air force WC 135

वाशिंगटन। चीन के दो एसयू-30 लड़ाकू विमानों ने हाल ही में पूर्वी चीन सागर के ऊपर अमरीकी वायुसेना के एक विमान को रोक दिया। यह अमरीकी विमान विकिरण का पता लगाने निकला था।

अमरीका के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि चीनी विमान अमरीकी वायुसेना के डब्ल्यूसी-135 विमान से 150 फुट दूर रह गए थे, और उनमें से एक एसयू-30 ने अमरीकी विमान के मार्ग में बाधा पैदा किया।

वायुसेना के लेफ्टिनेंट कर्नल होज ने एक बयान में कहा कि डब्ल्यूसी-135 विमान के चालकों ने बुधवार की इस घटना को गैरपेशेवर करार दिया है।

उन्होंने कहा कि हम अभी इस घटना की जांच कर रहे हैं। अमरीकी विमान चालकों से मिली प्रांरभिक रपटों में इस घटना को गैरपेशेवर करार दिया गया है। इस मुद्दे को चीन के साथ राजनयिक और सैन्य माध्यम से निपट जा रहा है।

‘सीएनएन’ की रपट के अनुसार घटना के दौरान चार इंजन वाला डब्ल्यूसी-135 (कॉन्स्टैंट फोनिक्स) विमान किसी परमाणु परीक्षण से निकले किसी प्रकार के विकिरण का पता लगाता है।