Home Breaking शेयर बाजार 2 महीने के उच्च स्तर पर

शेयर बाजार 2 महीने के उच्च स्तर पर

0
शेयर बाजार 2 महीने के उच्च स्तर पर
2 month high on the stock market
2 month high on the stock market
2 month high on the stock market

मुंबई। बॉम्बे शेयर मार्केट का सेंसेक्स बुधवार को 241 अंक उछलकर 2 महीने के उच्च स्तर 27,140.41 पर पहुंच गया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,300 अंक के ऊपर निकल गया।

 

कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणाम की उत्साहजनक शुरुआत के बीच निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई। एशिया के अन्य बाजारों में बढ़त और यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में मजबूत रुख से भी धारणा को बल मिला।

कारोबारियों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों के घरेलू बाजार में लगातार निवेश से बाजार को मजबूती मिली और प्रमुख सूचकांक अपने प्रमुख स्तरों को फिर से हासिल कर सका। इसके आलावा आगामी आम बजट में अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिये कंपनियों के लिये प्रोत्साहनों की घोषणा की उम्मीद में भी निवेशकों ने लिवाली बढ़ाई।

30 शेयरों वाला सूचकांक मजबूती के साथ 26,978.44 अंक पर खुला और जल्दी ही 27,174.87 अंक पर पर पहुंच गया। अंत में यह 240.85 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,140.41 अंक पर बंद हुआ।

इससे पहले, पिछले साल 10 नवंबर को सेंसेक्स 27,517.68 अंक पर बंद हुआ था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 92.05 अंक या 1.11 प्रतिशत उछलकर 8,380.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,389 से 8,322.25 अंक के दायरे में रहा। इससे पहले, 10 नवंबर 2016 को यह सूचकांक 8,525.75 अंक पर बंद हुआ था।