Home Business 2017 में टेलीकॉम सेक्टर में 20 लाख नौकरियां

2017 में टेलीकॉम सेक्टर में 20 लाख नौकरियां

0
2017 में टेलीकॉम सेक्टर में 20 लाख नौकरियां
In the office, these mistakes can never be worse Career
2017 in 20 million jobs in the telecom sector
2017 in 20 million jobs in the telecom sector

नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर में इस साल (2017) 20 लाख नौकरियों के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट में बताया है कि डाटा पहुंच का विस्तार तथा नए सेवाप्रदाताओं के प्रवेश से दूरसंचार क्षेत्र में रोजगार के मौके बढ़ेंगे।

टीम लीज की दूरसंचार क्षेत्र कौशल परिषद के साथ मिलकर तैयार की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि नए खिलाड़ियों के प्रवेश तथा सरकार की मेक इन इंडिया जैसी पहल तथा मोबाइल अर्थव्यवस्था पर जोर से इस क्षेत्र को रफ्तार मिलेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि दूरसंचार के जिन क्षेत्रों में श्रमबल की जरूरत बढ़ेगी उनमें हैंडसेट कंपनियों में (17.6 लाख) तथा सेवाप्रदाता कंपनियों में (3.7 लाख) हैं।

रिपोर्ट कहती है कि 5G टैक्नोलॉजी के साथ बुनियादी ढांचा क्षेत्र बढ़ेगा। इससे दीर्घावधि में बड़ी संख्या में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। इसमें कहा गया है, ‘दूरसंचार से जुड़ी विभिन्न बुनियादी सुविधाओं में 2020-21 तक 9.20 लाख रोजगार और वर्ष 2021 तक इस क्षेत्र में कुल मिलाकर 87 लाख लोगों की आवश्यकता होगी।’

टीमलीज सर्विसिज की उपाध्यक्ष नीति शर्मा ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में मोबिलिटी निदान, आईओटी, दूरसंचार क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं, नेटवर्क, बिक्रेता आदि क्षेत्रों में कुशल कर्मचारियों की आवश्कता होगी।