Home Business कमजोर संकेतों से तांबे का भाव 0.10% घटकर 393.80 रुपये प्रति किलोग्राम

कमजोर संकेतों से तांबे का भाव 0.10% घटकर 393.80 रुपये प्रति किलोग्राम

0
कमजोर संकेतों से तांबे का भाव 0.10% घटकर 393.80 रुपये प्रति किलोग्राम
Weak copper prices fell 0.10%, to Rs 393.80 per kg
Weak copper prices fell 0.10%, to Rs 393.80 per kg
Weak copper prices fell 0.10%, to Rs 393.80 per kg

नई दिल्ली। विदेशों के कमजोर संकेतों से सटोरियों की बिकवाली बढऩे पर वायदा बाजार में आज तांबे का भाव 0.10% घटकर 393.80 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी डिलिवरी के लिए तांबे का वायदा भाव 40 पैसे यानी 0.10 प्रतिशत घटकर 393.80 रुपये किलोग्राम बोला गया। इसमें 339 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने तांबे के वायदा भाव में गिरावट की वजह वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों को बताया।

इस बीच लंदन मैटल एक्सचेंज में विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर और घरेलू सामानों में इस्तेमाल होने वाले तांबे का भाव 1.9 प्रतिशत घट गया।