Home Breaking पश्चिम बंगाल में 25 हजार महिलाओं व बच्चों की तस्करी

पश्चिम बंगाल में 25 हजार महिलाओं व बच्चों की तस्करी

0
पश्चिम बंगाल में 25 हजार महिलाओं व बच्चों की तस्करी
25 thousand women and children trafficked in West Bengal
25 thousand women and children trafficked in West Bengal
25 thousand women and children trafficked in West Bengal

धूपगुडी। तस्करी के मामले में पश्चिम बंगाल का स्थान शीर्ष पर है। पिछले 6 महीने में महिला और शिशु मिलाकर 22 से 25 हजार तस्करी हुई है। यह वह आंकडे है जिसका मामला बंगाल के विभिन्न थानों में किया गया। ऐसे बहुत से मामले है कि जो थाने तक पहुंच नहीं सकी।

गौरतलब है कि नारी तस्करी के विरोध में मोर्चा खोलने वाली स्वयं सेवी संगठन शक्तिवाहिनी की ओर से शुक्रवार को धूपगुडी गल्र्स कॉलेज में नारी तस्करी के खिलाफ सचेतनतामूलक शिविर का आयोजन किया गया था।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पुलिस सुपर आकाश मेघरिया, डिप्यूटी पुलिस सुपर विद्युत तरफदार, धूपगुडी गल्र्स कॉलेज के प्रभारी नीलांशु शेखर दास, कॉलेज के अध्यक्ष गोपाल मुखर्जी, सचिव राजेश सिंह, शक्ति वाहिनी स्वयं संगठन की सदस्या आदि विभिन्न समाजसेवी व बुद्धिजीवि उपस्थित थें।

पुलिस सुपर आकाश मेघरिया ने बताया कि इस स्वयंसेवी संगठन को लेकर हम विभिन्न जगह शिविर करेंगे। उन्होंने लडकियों को सोशल साइट्स का सावधानी से इस्तमाल करने की सलाह दी। पुलिस सुपर ने कहा कि बंद चाय बगान क्षेत्रों में नारी तस्करी चिंता का विषय है।

मालबाजार में हमने सचेतनतामूलक शिविर किया था। विशेष रूप से विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में इस तरह का शिविर का आयोजन किया जा रहा है। धूपगुडी के 19 स्कूलों में इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। धूपगुडी गल्र्स कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग भी कराया जाएगा। नारी तस्करी पर नकेल कसने के लिए हमें कमर कसना होगा। यह सामूहिक जिम्मेदारी है।