Home Breaking मणिपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 26 किलो सोना बरामद

मणिपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 26 किलो सोना बरामद

0
मणिपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 26 किलो सोना बरामद
26 Kg Gold Seized Near International Border in Manipur
26 Kg Gold Seized Near International Border in Manipur
26 Kg Gold Seized Near International Border in Manipur

इंफाल। मणिपुर में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने अंतर्राष्ट्रीय सोना तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 26 किलोग्राम वजन की 158 सोने की छड़ें बरामद की हैं। सीमा शुल्क विभाग के संभागीय अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि बरामद किए गए सोने की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग सात करोड़ रुपए है।

तस्कर की पहचान थौबाल जिले के लीलोंग कालीखोंग के मोहम्मद दकुरुद्दीन के रूप में की गई है। उसे गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया।

जिस वैन में सोना लाया जा रहा था वह पुलिस चेक प्वाइंट और अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खुदेंगथाबी में स्थित असम राइफल्स पोस्ट को पार कर चुकी थी।

खुफिया जानकारी के आधार पर कस्टम डिवीजन की विशेष टीम ने असम राइफल्स पोस्ट से लगभग 30 किलोमीटर दूर तेंग्नोपाल जिले में लोकचो नदी के पुल के पास जाल बिछाया और दकरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।

वैन के मालिक की पहचान उसी जिले के मोहम्मद सीराज रहमान के रूप में की गई है और अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। सीमावर्ती शहर मोरेह के पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी को उन्हें नहीं सौंपा गया है।

इस साल जनवरी से अब तक राज्य और केंद्रीय एजेंसियों ने महिलाओं सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है और 50 करोड़ रुपए मूल्य का सोना जब्त किया है।