Home Breaking माइक्रोमैक्स ने ‘भारत 5’ स्मार्टफोन 5,555 रुपए में उतारा

माइक्रोमैक्स ने ‘भारत 5’ स्मार्टफोन 5,555 रुपए में उतारा

0
माइक्रोमैक्स ने ‘भारत 5’ स्मार्टफोन 5,555 रुपए में उतारा
Micromax Bharat 5 With 5000mAh Battery Launched
Micromax Bharat 5 With 5000mAh Battery Launched
Micromax Bharat 5 With 5000mAh Battery Launched

नई दिल्ली। किफायती भारत सीरीज का विस्तार करते हुए माइक्रोमैक्स इंफरेमेटिक्स ने शुक्रवार को भारत 5 स्मार्टफोन 5,555 रुपए में लांच किया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डिवाइस में 5,000 एमएएच की बैटरी है जिसका स्टैंडबाई टाइम तीन हफ्ते और रन टाइन दो दिन है। इसमें फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का अगला और पिछला कैमरा है।

माइक्रोमैक्स इंफरेमेटिक्स के मुख्य विपणन अधिकारी व मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी शुभोदीप पॉल ने बताया कि भारत सीरीज के साथ, माइक्रोमैक्स भारतीय ग्राहकों को डिजिटल रूप से जुड़ने में मदद करता है और उनके अनुभव को अधिक किफायती और सुलभ बना देता है। यह उपकरण टीयर 3 और टीयर 4 शहरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जहां बिजली की कमी रहती है।

इस डिवाइस में 5.2 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले, एंड्रायड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम, 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 16 जीबी का ऑनबोर्ड मेमोरी है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

माइक्रोमैक्स ने वोडाफोन के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत ‘भारत 5’ खरीदने वाले ग्राहकों को 50 जीबी का डेटा मुफ्त दिया जाएगा।