Home Breaking दूसरे टेस्ट का पहला दिन : पुजारा-रहाणे ने संभाली भारत की पारी

दूसरे टेस्ट का पहला दिन : पुजारा-रहाणे ने संभाली भारत की पारी

0
दूसरे टेस्ट का पहला दिन : पुजारा-रहाणे ने संभाली भारत की पारी
2nd test match at kolakata India won the toss decided to bat
2nd test match at kolakata India won the toss decided to bat
2nd test match at kolakata India won the toss decided to bat

कोलकाता। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडेन गार्डन्स में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के पहले दिन की समाप्ती पर सात विकेट पर 239 रन बना हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने पर रिद्धीमान साहा (14) रन के साथ रविन्द्र जडेजा (0) मौजूद थे।

भारत के घरेलू मैदान पर 250वें टेस्ट की मेजबानी कर रहे ईडेन गार्डन्स मैदान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही, उसने 50 रन के स्कोर से पहले ही अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए।

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (1) और मुरली विजय (9) के लिए सही साबित नहीं हुआ 28 रन तक के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए। कप्तान कोहली (9) भी जल्द ही आउट हो गए। लंच तक भारतीय टीम का स्कोर 57/3 हो गया।

लंच के बाद चेतेश्वर पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। पुजारा ने अजिंक्य रहाणे को साथ लेकर चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। चायकाल ‍‍तक भारत का स्कोर 136/3 था। चायकाल के बाद पुजारा और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी की।

रहाणे ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और पुजारा के साथ चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी निभाई। पुजारा 87 रनों के निजी स्कोर पर वेगनर का शिकार बने। इसके बाद खेलने आए रोहित शर्मा (2) कुछ खास नहीं कर पाए।

इसके बाद रहाणे भी 77 रन बनाकर जीतन पटेल की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये। 231 के स्कोर पर अश्विन भी 26 रन बनाकर हेनरी का शिकार बने। पहले दिन का खेल खत्म होने पर रिद्धीमान साहा (14) रन के साथ रविन्द्र जडेजा (0) मौजूद थे।