Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिल्म निर्माताओं के संगठन ‘इम्पा’ ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाया – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood फिल्म निर्माताओं के संगठन ‘इम्पा’ ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाया

फिल्म निर्माताओं के संगठन ‘इम्पा’ ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाया

0
फिल्म निर्माताओं के संगठन ‘इम्पा’ ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाया
Filmmakers Organisation Impa ban on Pakistani artists
Filmmakers Organisation Impa ban on Pakistani artists
Filmmakers Organisation Impa ban on Pakistani artists

मुंबई। फिल्म निर्माताओं के संगठन ‘इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन’ (इम्पा) ने एक प्रस्ताव पारित कर उरी हमले की पृष्ठभूमि में पाकिस्तानी कलाकारों के हिंदी फिल्म उद्योग में काम करने पर रोक लगा दी।

इम्पा के अध्यक्ष और निर्माता टीपी अग्रवाल ने बताया, ‘इम्पा ने अपनी 87वीं आम सभा में प्रस्ताव पारित किया कि इस संस्था के सदस्य निर्माता किसी पाकिस्तानी कलाकार को अपनी फिल्मों में नहीं लेंगे।’

फिल्म निर्माता और इम्पा के सदस्य अशोक पंडित ने कहा, ‘इम्पा उरी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देता है। यह महसूस किया गया कि इसकी राष्ट्र की तरफ भी जिम्मेदारी है और प्रस्ताव पारित किया गया कि हालात सामान्य होने तक पाकिस्तानी कलाकारों और टेक्नीशियन पर प्रतिबंध रहेगा।’

इससे पहले राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे भीतर देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था।