Home Headlines सीकर के मकसूदपुरा गांव में दूषित भोजन से 300 बीमार

सीकर के मकसूदपुरा गांव में दूषित भोजन से 300 बीमार

0
सीकर के मकसूदपुरा गांव में दूषित भोजन से 300 बीमार
300 fall after consuming contaminated food in Maksudpur village of Sikar in rajasthan
300 fall after consuming contaminated food in Maksudpur village of Sikar in rajasthan
300 fall after consuming contaminated food in Maksudpur village of Sikar in rajasthan

सीकर। सीकर जिले के दांतारामगढ़ उपखंड के मकसूदपुरा गांव में गुरुवार रात एक समारोह में भोजन करने के बाद फूड पॉइजनिंग से सैकड़ों लोगों की तबीयत बिगड़ गई। बीमार लोगों को सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मकसूदपुरा गांव के किशनलाल के बेटे रणजीत के विवाह के बाद रिसेप्शन में सैकड़ों लोगों ने भोजन किया था। खाना खाने के कुछ ही देर बाद लोगों को जी मिचलाने और उल्टी की शिकायत होने लगी। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों को ये परेशानी होने लगी।

बीमार लोगों को तत्काल सीकर के सरकारी अस्पताल के लिए रवाना किया गया। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पडऩे की सूचना से प्रशासन में भी हडक़म्प मच गया।

कलक्टर एल.एन. सोनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.एस. शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक कमल सिंह चौहान, एसडीएम रामानंद शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी और चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे।

मेडिकल टीम ने गांव से भोजन के सैंपल लिए हैं। खाना खाने के बाद करीब 300 लोग बीमार हुए हैं, इनमें से 4 की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण जयपुर रैफर किया गया है जहां पर उनका उपचार जारी है।