Home Northeast India Assam हत्या के 17 वर्ष पुराने में मामले में 32 लोगों को उम्रकैद

हत्या के 17 वर्ष पुराने में मामले में 32 लोगों को उम्रकैद

0
हत्या के 17 वर्ष पुराने में मामले में 32 लोगों को उम्रकैद
32 get life imprisonment for murder
32 get life imprisonment for murder
32 get life imprisonment for murder

बरपेटा। निचले असम के बरपेटा जिले के अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने आज शुक्रवार को 17 वर्ष पूर्व हुए एक हत्या के मामले में फैसला सुनाते हुए 32 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

उल्लेखनीय है कि 1 अक्तूबर, 1998 को जिले के बाघबर के धर्मपुर गांव में उहार अली नामक एक व्यक्ति की भूमि विवाद के चलते हत्या की गई थी। न्यायालय ने इस मामले में आरोप प्रमाणित मानते हुए सभी 32 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

न्यायालय ने माना की इस हत्याकांड को समसूल हक के नेतृत्व में अंजाम दिया गया था। न्यायालय के सामने पेश किए गए सभी सबूतों और साक्ष्यों पर गौर करते हुए माना कि समसूल हक के नेतृत्व में कुल 32 लोगों ने उहार अली की हत्या की थी। आरोप साबित होने के बाद सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here