Home Headlines रायबरेली में रेल हादसा : 30 से अधिक यात्रियों की मौत, 150 घायल

रायबरेली में रेल हादसा : 30 से अधिक यात्रियों की मौत, 150 घायल

0
रायबरेली में रेल हादसा :  30 से अधिक यात्रियों की मौत, 150 घायल
32 killed as train derails in near rae bareli in Uttar Pradesh, more casualties feared
32 killed as train derails in near  rae bareli in Uttar Pradesh, more casualties feared
32 killed as train derails in near rae bareli in Uttar Pradesh, more casualties feared

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में शुक्रवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया, जिसमें देहरादून से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इस रेल हादसे में शाम तक कम से कम 32 यात्रियों के मरने की खबर है।

जबकि डेढ़ सौ से अधिक यात्री इस हादसे में घायल बताए जा रहे है, जिन्हें लखनऊ के ट्राॅमा सेण्टर व अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया। रेल हादसे के बाद पुलिस और रेलवे के आला अधिकारी वहां पर पहुंच गए।

32 killed as train derails in near  rae bareli in Uttar Pradesh, more casualties feared
train derails in near rae bareli in Uttar Pradesh, more casualties feared

इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को सरकार ने दो-दो लाख, जबकि घायलों को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह घायलों का हाल जानने के लिए दोपहर में ट्राॅमा सेण्टर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि जनता एक्सपे्रस को बछरावां रेलवे स्टेशन पर रूकना था पर टेªन के ड्राइवर ने सिग्नल को नजरअंदाज करते हुए टेªन को नहीं रोका, जिससे टेªन दूसरी पटरी पर चली गई और इमरजेंसी ब्रेक लगाने के दौरान ये हादसा हुआ।

हादसा लगभग साढ़े नौ बजे के आसपास हुआ। इमेरजेंसी ब्रेक लगाते ही टेªन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इस भीषण रेल हादसे के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई।

32 killed as train derails in near  rae bareli in Uttar Pradesh, more casualties feared
32 killed as train derails in near rae bareli in Uttar Pradesh, more casualties feared

पुलिस और रेलवे विभाग के अधिकारियों को इस हादसे की सूचना मिली तो आईजी जोन जकी अहमद और रेलवे की आला अधिकारी वहां पर पहुंच गए। डिब्बों में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत कार्य शुरू किया गया, जो रात तक जारी रहा।

इस रेल हादसे में देर शाम तक 32 लोगों के मरने की खबर थी, जबकि 150 यात्री घायल थे। इनमें से 42 लोगों को लखनऊ के ट्राॅमा सेण्टर में भर्ती कराया गया था, जहां चार लोगों की मौत हो गई।
शुक्रवार को होली मिलन समारोह में शिरकत करने लखनऊ पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह शाम करीब पांच बजे ट्राॅमा सेण्टर पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों को हाल जाना और चिकित्सकों उनके इलाज में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरतने के लिए कहा।
रेल हादसे में मरने वालों के परिवार वालों को सरकार ने दो-दो लाख और घायलों को पचास-पचास हजार रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने घायलों और मरने वालों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी कर दिया है। 0522-2622080 और 07839700132 पर फोन कर हादसे से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है।