Home India City News दिल्ली : कोहरे के बीच देरी से चल रहीं 34 ट्रेनें, उड़ानें ‌भी प्रभावित

दिल्ली : कोहरे के बीच देरी से चल रहीं 34 ट्रेनें, उड़ानें ‌भी प्रभावित

0
दिल्ली : कोहरे के बीच देरी से चल रहीं 34 ट्रेनें, उड़ानें ‌भी प्रभावित
34 trains delayed, 2 canceled due to fog in delhi
34 trains delayed, 2 canceled due to fog in delhi
34 trains delayed, 2 canceled due to fog in delhi

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह लोग जागे तो इलाके में हल्की धुंध थी लेकिन जैसे-जैसे समय बीता धुंध छंट गई। हालांकि पश्चिमोत्तर से आने वाली हवाओं के कारण मौसम ने थोड़ी ठंडक का अहसास जरूर कराया।

सुबह के वक्त कोहरे के कारण ट्रेनों और विमानों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ा। उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में कोहरे की वजह से आज 34 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं जबकि दो रद्द कर दी गई हैं।

उत्तर रेलवे के मुताबिक जोगबानी-आनंद विहार एक्सप्रेस तय समय से 11 घंटे देरी से चल रही हैं। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 24 घंटे देरी से चल रही है जबकि शहीद एक्सप्रेस नौ घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है।

सात रेलगाड़ियों के समय में फेरबदल किया गया है। दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर धुंध के कारण 6 अंतरराष्ट्रीय और 3 घरेलू उड़ानों में देरी हुई जबकि 3 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया है कि आज दिनभर आसमान साफ रहेगा। कल सुबह में हल्की धुंध रहेगी। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। स्काइमेट के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों तक घना कोहरा छाने की उम्मीद कम है।