Home Breaking छत्तीसगढ़ के बालोद में करंट से परिवार के 4 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के बालोद में करंट से परिवार के 4 लोगों की मौत

0
छत्तीसगढ़ के बालोद में करंट से परिवार के 4 लोगों की मौत
4 family members died due electric shock at balod in Chhattisgarh
4 family members died due electric shock at balod in Chhattisgarh
4 family members died due electric shock at balod in Chhattisgarh

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शुक्रवार को गरुर थाना क्षेत्र के सोरर गांव में करंट लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में राजबाई, उसके बेटे सत्यनारायण, बड़ी बहू डामिन और छोटी बहू चित्ररेखा की जान गई है।

पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कहा कि इन लोगों ने बिजली का कनेक्शन ले रखा था। उसके पास से ही इन लोगों ने एक लंबा तार बांध रखा था, जिस पर ये लोग कपड़े सुखाया करते थे। शुक्रवार सुबह उसी तार में करंट उतर आया था।

ऐसे में उनकी बड़ी बहू डामिन कपड़े सुखाने के लिए जैसे ही तार पर डाला, उसे करंट लगा और वो कांपने लगी। उसे बचाने गई उसकी सास राजबाई को भी करंट लगा। इसके मां को बचाने के चक्कर में बेटा सत्यनारायण दौड़ा और वो भी फंस गया।

सास को बचाने के चक्कर में छोटी बहू चित्ररेखा भी आई और वो भी करंट लगने के कारण मर गई। गांव वालों ने सूखी लकड़ी से पीटकर तार को तोड़ा, तब कहीं जाकर हालत सामान्य हो पाया।

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर उनको पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। इसके बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।