Home Northeast India Assam असम में सड़क हादसा, 4 मौत, 30 घायल

असम में सड़क हादसा, 4 मौत, 30 घायल

0
असम में सड़क हादसा, 4 मौत, 30 घायल
4 killed, 30 injured as bus-tanker collision near golaghat district of assam
4 killed, 30 injured as bus-tanker collision near golaghat district of assam
4 killed, 30 injured as bus-tanker collision near golaghat district of assam

गोलाघाट। ऊपरी असम के गोलाघाट जिलांतर्गत देरगाव के रंगामाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की तड़के सुबह एक नाइट सुपर बस और एक टैंकर की आमने-सामने की भिड़ंत में 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों में एक की पहचान बस का चालक ज्योति बोरा के रूप में की गई है। शेष तीन मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। गंभीर रूप से घायलों को जोरहाट मेडिकल कालेज अस्पताल (जेएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया है कि नाइट सुपर बस गुवाहाटी से तिनसुकिया जा रही थी, जबकि टैंकर नामरूप से गैस लेकर गुवाहाटी की ओर जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार टैंकर के रासायनिक पदार्थ का रिसाव भी हुआ है। जिसके चलते इलाके में दहशत देखी गई।

मौके पर अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियों को तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

जेएमसीएच में भर्ती कराए गए गंभीर रूप से घायलों की पहचान फातिमा खातून (38), मौसमी घोष (46), संजीव राय (29), सुरजीत बर्मन (49), प्रसून कांती दे (32), डा. अभिनंद गोस्वामी (35), विजय शंकर गोगोई (38), मुनमी दत्त गोगोई (28), निकिता पोद्दार (28), सुमीत पोद्दार (34), संजय गौड़ (25) विजय दलै (35) व मिसेज अगस्ती फूकन (30) शामिल हैं।

मिसेज अगस्ती फूकन को आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां पर उनकी हालत ज्यादा गंभीर होने के बाद उन्हें डिब्रूगढ़ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। शेष 17 यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं, जिनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दई है।