Home India City News जींस कारखाना में आग लगने से 4 श्रमिकों की मौत

जींस कारखाना में आग लगने से 4 श्रमिकों की मौत

0
जींस कारखाना में आग लगने से 4 श्रमिकों की मौत
4 workers killed as Jeans factory fire at Maheshtala in kolkata
4 workers killed as Jeans factory fire at Maheshtala in kolkata
4 workers killed as Jeans factory fire at Maheshtala in kolkata

कोलकाता। महेशतल्ला इलाके के माजेरपुर स्थित एक जींस बनाने के कारखाना में बुधवार की रात भीषण आग लग जाने से 4 श्रमिकों की मौत हो गई। बुरी तरह जले 1 श्रमिक को चित्तरंजन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दमकल विभाग सूत्रों ने बताया कि आग लगने के वक्त पांचों श्रमिक गंभीर नींद में सोये हुए थे। आग इतनी भयावह थी कि मजदूर कारखाना में ही फंसे रह गए और जलकर मर गए।

आग लगने की खबर पाकर अग्निशमन विभाग 6 दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और तीन घंटों की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकम विभाग सूत्रों ने मचछर भगाने वाला धूप से आग लगने की आशंका जताई है।