Home Headlines सिरोही जिले में लगातार बारिश, पांच बांध ओवरफ्लो

सिरोही जिले में लगातार बारिश, पांच बांध ओवरफ्लो

0
सिरोही जिले में लगातार बारिश, पांच बांध ओवरफ्लो
overflow of bageri dam in sirohi district
overflow of bageri dam in sirohi district

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिले के कई इलाकों में पिछले चैबीस घंटों से लगातार बारिश हो रही है। माउण्ट आबू में जहां शुक्रवार सवेरे से बारिश हो रही है तो सिरोही व आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को रात आठ बजे बारिश का दौर शुरू हुआ। यह अब भी अनवरत है। इसके कारण जहां माउण्ट आबू की नक्की झील ओवरफ्लो हो गई हैं वहीं सिंचाई विभाग और पंचायतों के अधीन आने वाले पांच बांध भी शनिवार सवेरे तक ओवरफ्लो हो गए।

जिला कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जिले भर में हो रही बारिश से सभी बरसाती नदियों में पानी की आवक हो रही है। 25 फीट भराव क्षमता वाला भूला बांध आधा फीट, आठ मीटर भराव क्षमता वाला वासा बांध एक मीटर, 10 मीटर भराव क्षमता वाला बगेरी बांध 30 सेंटीमीटर, 10 मीटर भराव क्षमता वाला वालोरिया 0.80 मीटर तथा 7.50 मीटर भराव क्षमता वाला चिनार बांध 0.35 मीटर ओवरफ्लो चल रहा है।

वहीं अणगौर बांध में 5.10 फीट, आखेलाव में 2 फीट, वेस्ट बनास बांध 12.30 फीट, माउण्ट आबू की तराई में स्थित टोकडा बांध में 22 फीट में, धांता बांध में 9.30 फीट, बूटडी बांध में 11 फीट पानी की आवक हुई है। वहीं सुमेरपुर जल संसाधन खंड में आने वाले पाली, उदयपुर और सिरोही जिलों में स्थित जवाई बांध में 41 फीट, सेई बांध में 5.50 फीट, कालीबोर बांध में 9.50 मीटर, ओडा बांध में 5.20 मीटर, गोडाणा बांध में 6.60 मीटर पानी की आवक हुई है।