Home India City News लखनऊ : नाव पलटने से 5 लोगों की गोमती नदी में डूबकर मौत

लखनऊ : नाव पलटने से 5 लोगों की गोमती नदी में डूबकर मौत

0
लखनऊ : नाव पलटने से 5 लोगों की गोमती नदी में डूबकर मौत
5 people drowned after boat overturns in Gomti river in lucknow
5 people drowned after boat overturns in Gomti river in lucknow
5 people drowned after boat overturns in Gomti river in lucknow

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को गोमती नदी में नाव पलटने से पांच लोगों की डूबकर मौत हो गई। यह हादसा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ।

हादसे के बाद मौके पर पुलिस और गोताखोरों के पहुंचने में देर लगी तो लोगों ने हंगामा कर दिया। नाव लखनऊ में घैला पुल के पास गोमती में शनिवार शाम को पलटी। पुलिस गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार ठाकुरगंज के शेखपुर गांव में हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार रात जागरण का आयोजन था। आज शाम को लोग मूर्ति विसर्जन के लिए घैला क्षेत्र में गोमती नदी गए थे।

मूर्ति विसर्जन के दौरान नाव पलट जानें से पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दीपू राजपूत (32), पिन्टू सोनवानी (35), दीपक (28), अर्पित (24), व बलराम राजपूत (18) हैं। ये सभी शेखपुर गांव के ही रहने वाले थे।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लोग मूर्ति को नाव से लेकर नदी में विसर्जित करने जा रहे थे। नदी की बीच धारा में एकाएक नाव टूटकर पलट गई और उसमे सवार सभी पांचों लोगों की डूबने से मौत हो गई। नाव चालक ने तैरकर अपनी जान बचा ली है।

हादसे के बाद क्षेत्र में मातम छा गया है। हादसे के बाद पुलिस और गोताखोरों के देर में पहुंचने से लोग आक्रोशित हो गये और सीतापुर हाईवे को जाम कर दिया।

पुलिस से नाराज लोग हंगामा भी करने लगे और कई वहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड को काबू में किया।